हैदराबाद, 31 जनवरी (आईएएनएस)। कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने अपनी फिल्मी जर्नी में 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर फिल्म निर्माता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी एक्टिंग हो या विनम्रता, आगे की पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेगी।
'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी ने किच्चा सुदीप को बधाई देते हुए उन्हें 'अभिनय चक्रवर्ती बादशाह' कहा। ऋषभ शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारे अभिनय चक्रवर्ती बादशाह किच्चा सुदीप सर को सिनेमा में 30 शानदार साल पूरे करने पर बधाई। आपकी वर्सेटिलिटी, विनम्रता और डेडिकेशन पीढ़ियों को इंस्पायर करती रहेगी। आगे और भी कई माइलस्टोन्स की कामना करता हूं। ढेरों प्यार। बादशाह 30 साल का सुदीपवाद।"
वहीं, किच्चा सुदीप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस, निर्देशकों, सह-कलाकारों और पूरी टीम का दिल से शुक्रिया अदा किया। किच्चा सुदीप ने पोस्ट में लिखा, "इस अद्भुत, खूबसूरत फिल्म जगत में तीन दशकों के बाद यहां खड़े होकर मेरा दिल बस खुशी से भरा है। सपनों, शंकाओं और असीम आशाओं से भरे एक लड़के से लेकर आज जो कुछ भी यह मुकाम हासिल किया है, वह आप सबकी बदौलत मेरी कल्पना से कहीं अधिक बड़ा है।"
उन्होंने फैंस को अपनी सबसे बड़ी ताकत और प्रेरणा बताया और निर्देशकों और लेखकों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया और उन्हें मौके दिए। सुदीप ने पूरी टीम लाइट बॉय, कैमरामैन, कला टीम, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, स्पॉट बॉय से लेकर एडिटर तक को सलाम किया, सराहना की जिन्होंने आगे बढ़ने में मदद की।
30 साल के करियर में किच्चा सुदीप 'मक्खी', 'मैक्स' और 'दबंग 3', 'कब्जा', 'रवि बोपन्ना', 'बाहुबली' जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। सुदीप ने फैंस से वादा किया, "मैं और भी ज्यादा मेहनत करूंगा और सिनेमा ने मुझे जो कुछ दिया है, उसे वापस लौटाऊंगा।"
--आईएएनएस
एमटी/डीकेपी