डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकियों के बीच ईरानी अधिकारी ने पुतिन से की मुलाकात

डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकियों के बीच ईरानी अधिकारी ने पुतिन से की मुलाकात

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर बड़े स्ट्राइक की धमकी दे रहे हैं और समुद्र में बड़े युद्धपोत को उतार रहे हैं, दूसरी ओर वह कह रहे हैं कि हम सभी तरीके से तैयार है। हमला करने से बेहतर बातचीत से मामला हल करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति की धमकियों के बीच ईरान के उच्च अधिकारी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है।

बता दें कि ईरानी अधिकारी और पुतिन की इस मुलाकात को लेकर पहले कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार को बिना बताए उच्च स्तरीय मीटिंग में ईरान की सुप्रीम राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली लारीजानी का क्रेमलिन में स्वागत किया।

सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार लारीजानी को पिछले अगस्त में इस पोस्ट पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद रूस का दौरा किया था। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, "हेड ऑफ स्टेट ने क्रेमलिन में ईरान की सुप्रीम राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली लारीजानी का स्वागत किया, जो रूस के दौरे पर हैं।"

हालांकि, दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई और मुलाकात का मुद्दा क्या था? इसे लेकर कोई भी जानकारी क्रेमलिन की ओर से साझा नहीं की गई है। रूस में ईरान के राजदूत काजम जलाली ने बाद में कहा कि मीटिंग में दोनों देशों के संबंधों पर फोकस था और इसमें जरूरी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सलाह-मशविरा शामिल था।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ने ईरानी अधिकारी पर प्रतिबंध लगा दिया। लारीजानी का यह दौरा वाशिंगटन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद हुआ। अमेरिका ने उन पर दिसंबर के आखिर से ईरान में खामेनेई के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को हिंसक तरीके से दबाने में शामिल होने का आरोप लगाया।

अमेरिका ने हिंद महासागर में घातक यूएसएस अब्राहम लिंकन को उतारा है, जो धीरे-धीरे ईरान के करीब जा रहा है। इस बीच पेंटागन चीफ पीट हेगसेथ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो भी फैसला करेंगे, उसे निभाने के लिए सेना तैयार रहेगी।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी