'सोच रहे हैं कि फाइनल के बाद क्या करेंगे', पीडब्ल्यूएल के बढ़ते उत्साह पर सीईओ अखिल गुप्ता ने जताया आभार

'सोच रहे हैं कि फाइनल के बाद क्या करेंगे', पीडब्ल्यूएल के बढ़ते उत्साह पर सीईओ अखिल गुप्ता ने जताया आभार

नोएडा, 31 जनवरी (आईएएनएस)। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के सीईओ अखिल गुप्ता ने समर्थन के लिए प्रशंसकों का आभार जताते हुए कहा कि लीग के सदस्य पहले से ही इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि रविवार को सीजन के समाप्त होने के बाद भी प्रशंसकों से कैसे जुड़े रहा जाए।

पीडब्ल्यूएल का यह लेटेस्ट सीजन भारतीय कुश्ती के लिए एक नया अध्याय साबित हुआ है। 6 साल के लंबे अंतराल के बाद लीग की वापसी हुई है। रोमांचक मुकाबले देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंच रहे हैं। पीडब्ल्यूएल चेयरमैन दयान फारूकी ने बताया कि आयोजकों ने सोच और उम्मीदों से कहीं बढ़कर कुछ हासिल किया है, जिससे फैंस में उत्साह बढ़ गया है।

अखिल गुप्ता ने लीग और आगामी फाइनल के उत्साह के बारे में 'आईएएनएस' को बताया, "मैं अभी से सोच रहा हूं कि फाइनल के बाद हम क्या करेंगे? क्योंकि ऐसा लगता है कि इसके खत्म होने के बाद कुछ नहीं बचेगा। उत्साह दिन-प्रति-दिन बढ़ता जा रहा है। सेमीफाइनल के दौरान भी, स्टेडियम लगभग भरा रहता है, इसलिए फाइनल में और भी जोश देखने को मिलेगा। कुछ सरप्राइज भी प्लान किए गए हैं। कुछ सेलिब्रिटी भी आएंगे और कुछ अनोखे एलिमेंट भी होंगे। इसलिए मुझे यकीन है कि हर कोई इसका भरपूर लुत्फ उठाएगा।"

जब उनसे पूछा गया कि किन खिलाड़ियों ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है और किन खिलाड़ियों के एशियन गेम्स और एलए ओलंपिक्स 2028 जैसे ग्लोबल इवेंट्स में मेडल जीतने की संभावना है, तो अखिल गुप्ता ने कहा, “पीडब्ल्यूएल के मौजूदा खिलाड़ियों में, निशा दहिया, हर्षिता मोर और मनीषा सबसे अलग हैं। उनकी ऊर्जा कमाल की है। मैंने हमेशा कहा है, और जैसा कि फिल्म दंगल में मशहूर संवाद है, 'क्या हमारी बेटियां बेटों से कम हैं?'

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि महिला शक्ति सचमुच उभरकर सामने आई है और उन्होंने अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है। आप यह भी देखेंगे कि जब महिला खिलाड़ी मुकाबला करती हैं, तो दर्शकों का उत्साह और जोश कहीं ज्यादा देखने को मिलता है।"

अखिल गुप्ता के अनुसार, इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियतों में से एक महिला पहलवानों का फैंस फेवरेट बनकर उभरना रहा है, जिन्हें पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में अधिक सराहना मिली। उन्होंने आगामी सीजन में महिलाओं की अधिक भागीदारी को लेकर भी उत्साह जताया और टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल की पहलवान सारिका को इसका उदाहरण बताया, जिन्होंने टीवी पर पीडब्ल्यूएल देखकर कुश्ती शुरू की और आज खुद इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

पीडब्ल्यूएल के सीईओ ने कहा, "इस टूर्नामेंट की सबसे अहम बात यह रही कि महिला शक्ति पूरे नैरेटिव पर हावी रही। हमें जो समर्थन और मीडिया कवरेज मिल रहा है, उसके लिए मैं आभारी हूं। जब हमारी बेटियां आगे बढ़ती हैं, तो देश भी उनके साथ आगे बढ़ता है। इस सीजन में दर्शकों की मौजूदगी देखकर मैं भविष्य में महिलाओं की और अधिक भागीदारी की उम्मीद कर रहा हूं। मुंबई की सारिका को ही देख लीजिए, उन्होंने पीडब्ल्यूएल देखकर अपनी शुरुआत की थी और आज उसी टूर्नामेंट में खेल रही हैं, जिसे वह कभी दर्शक के तौर पर देखती थीं। यह लीग के प्रभाव का मजबूत प्रमाण है। अगर ऐसा सामूहिक समर्थन बना रहा, तो हमारा सफर लंबा और सफल होगा।"

--आईएएनएस

आरएसजी