नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हाल ही में ऐलान किया कि वह अगले महीने फरवरी में भारत का दौरा करेंगे। मैक्रों की भारत यात्रा से पहले फ्रांस के परिवहन मंत्री फिलिप तबरोट भारत पहुंचे। उन्होंने शनिवार को भारत में एयरबस पायलट ट्रेनिंग सेंटर का दौरा किया और एयरबस टीम से बातचीत भी की।
भारत में फ्रांस दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्रेनिंग सेंटर के दौरे की तस्वीरें साझा कर लिखा, "फ्रांस के परिवहन मंत्री फिलिप तबरोट ने दिल्ली में एयरबस पायलट ट्रेनिंग सेंटर का दौरा किया और एयरबस टीम से बातचीत की। उन्होंने लेटेस्ट सिमुलेटर देखे और भारत के तेजी से बढ़ते सिविल एविएशन सेक्टर के साथ फ्रांस की पक्की साझेदारी की सराहना की।"
इससे पहले उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'एक्स' पर मुलाकात की तस्वीर साझा कर लिखा, "फ्रांस के साथ मिलकर रेलवे स्टाफ की स्किल बढ़ाने के मौकों पर चर्चा हुई। भारत और फ्रांस के बीच रेलवे सेक्टर में सहयोग का लंबा इतिहास रहा है। फ्रांस के परिवहन मंत्री फिलिप तबरोट के साथ मैन्युफैक्चरिंग में मेंटेनेंस, क्लीनिंग और क्वालिटी पर अच्छी चर्चा हुई।"
बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 9 जनवरी को ऐलान किया कि वह अगले महीने भारत आएंगे और नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट में शामिल होंगे। डिप्लोमैटिक कॉर्प्स को संबोधित करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने 2025 में फ्रेंच डिप्लोमेसी की सफलता के बारे में बात की। इसके अलावा, उन्होंने पेरिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट के दौरान दुनिया के एक साथ आने और इस फ्रंट पर हुई बढ़ोतरी का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, "आइए आखिर में देखें कि हमने मिलकर क्या हासिल किया है, पिछले साल फ्रेंच डिप्लोमेसी की सफलता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट। पूरी दुनिया पेरिस आई थी। हमने इस पर बढ़ोतरी हासिल की और हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इसकी सहअध्यक्षता की और अगले महीने मैं फॉलो-अप के लिए भारत आऊंगा।" भारत-एआई इम्पैक्ट समिट का आयोजन 19-20 फरवरी को नई दिल्ली में किया जाएगा।
--आईएएनएस
केके/डीकेपी