फिल्म 'देवा' रिलीज के एक साल पूरे, कुब्रा सैत बोलीं-ग्रोथ हमेशा सुंदर नहीं, पावरफुल होती है

फिल्म 'देवा' रिलीज के एक साल पूरे, कुब्रा सैत बोलीं- ग्रोथ हमेशा सुंदर नहीं, पावरफुल होती है

मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री कुब्रा सैत की साल 2025 में रिलीज फिल्म 'देवा' को एक साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेत्री कुब्रा सैत बेहद इमोशनल नजर आईं। फिल्म को खूबसूरत सफर बताते हुए उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म से मिली चीजों को कभी नहीं भूलेंगी।

इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में कुब्रा सैत ने बताया कि इस फिल्म ने उन्हें गहराई से बहुत कुछ सिखाया। शाहिद कपूर स्टारर इस एक्शन थ्रिलर में कुब्रा ने दीप्ति सिंह का किरदार निभाया था, जो एक पुलिस अधिकारी की जटिल भूमिका में थीं। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, “इस फिल्म ने मुझे थोड़ा तोड़ दिया और इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया। 'देवा' उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट रहा, जिसने उन्हें व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से मजबूत बनाया।"

उन्होंने बताया, "फिल्म की शूटिंग लगभग पूरे एक साल चली। असली लोकेशन्स पर लंबे दिन, बहुत इंतजार, असली थकान और असली ग्रोथ का अनुभव हुआ। सच तो यह है कि इस प्रोजेक्ट पर मैंने ज्यादातर दिन स्ट्रगल किया, लेकिन मुश्किल हालात आप पर अजीब तरह से असर डालते हैं। वे किसी भी लोकेशन या परिस्थिति में काम करने के लिए आपको तैयार करते हैं। गहरे रिश्ते बनाते हैं और वे आपको अपने साथ एक मजबूत रिश्ते में धकेलते हैं।”

कुब्रा ने देवा फिल्म को एक ऐसी यात्रा बताया जिसे वह कभी नहीं भूलेंगी। फिल्म में दीप्ति सिंह का किरदार निभाने का अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा। उन्होंने कहा, “दीप्ति सिंह एक ऐसी औरत है जिसे अपनी इंस्टिंक्ट पर भरोसा न करने की ट्रेनिंग मिली है और फिर भी उसकी इंस्टिंक्ट सही होती है। उस विरोधाभास में जीना मेरे साथ फिल्म के बाद भी रह गया।”

कुब्रा ने पोस्ट में टीम को बधाई देते हुए लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी रॉय कपूर फिल्म्स, आपने मुझे सॉलिड बनाया। बधाई हो मुझे आप सबकी याद आती है। ग्रोथ हमेशा सुंदर नहीं होती, लेकिन यह पावरफुल होती है।"

'देवा' 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह रोशन एंड्र्यूज के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया। फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं, जबकि पूजा हेगड़े, पवैल गुलाटी और कुब्रा सैत महत्वपूर्ण किरदारों में रहे। यह मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' का रीमेक है।

--आईएएनएस

एमटी/वीसी