लता मंगेशकर कहती थी 'संत की आवाज', प्रयोग करने में थे माहिर, पहली ही फिल्म ने रचा इतिहास
नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। 'हमने देखी है उन आंखों की महकती खुशबू' - आंखें काली हो सकती हैं, उनमें नींद भरी हो सकती है वो गहरी हो सकती हैं लेकिन खुशबू! उस दौर में लोगों ने गुलजार की कलम पर ऐसे ही सवाल उठाए। इडंस्ट्री में ज्यादा दिन नहीं हुए थे इसलिए डरे सहमे थे लेकिन ऐसे समय में ही गाने को म्यूजिक से सजाने वाले हेमंत कुमार आगे आए। उनका आत्मविश्वास बढ़ाया , मजबूती से खड़े रहे और इसके बाद जो हुआ वो अद्भुत रहा। ये गुलजार के टॉप 10 गानों की फेहरिस्त में शामिल हो गया। तो हेमंत दा ऐसे ही प्रयोगों का नाम था। बनारस में जन्मे हेमंत मुखोपाध्याय ने अपने जीवन से लेकर गानों तक में खूब प्रयोग किए, तो आज बात उन खूबसूरत प्रयोगों की जो हिंदे सिने जगत के मील का पत्थर साबित हुए।