ऑस्कर रेस में शामिल 'होमबाउंड' की शाहरुख खान ने की तारीफ, बोले- टीम ने दिल जीत लिया
मुंबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान अच्छे सिनेमा के समर्थक रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने दिल खोलकर तारीफ की है। इस बार तारीफ की बौछार हुई नीरज घेवान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ पर, जो भारत की आधिकारिक ऑस्कर एंट्री बन चुकी है।