आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : जानें, बिहार में किस गठबंधन और किस पार्टी को मिलेगी बहुमत, किसके हिस्से आएगी कितनी सीटें
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का सोमवार को ऐलान कर दिया गया है। बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग कराई जाएगी। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे फेज में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।