1952 से बिहार चुनाव में कांग्रेस का पतन, भाजपा का लगातार बढ़ा वोट शेयर, जानें अब तक के राजनीतिक उतार-चढ़ाव
पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के नतीजों में मतदाताओं ने त्रिशंकु विधानसभा की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है, जैसे कि मुट्ठी भर राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ 20 साल की सत्ता विरोधी लहर का अनुमान लगाया था। बिहार की जनता ने जोरदार तरीके से और पर्याप्त स्पष्टता के साथ मतदान किया है कि राज्य की बागडोर कौन संभालेगा।