पीएम मोदी ने कोलकाता मेट्रो में किया सफर, छात्रों से की दिल खोलकर बात
कोलकाता, 22 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता मेट्रो की तीन नई लाइनों का उद्घाटन किया, जिससे शहर की कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी। इस दौरान उन्होंने नई जय हिंद विमानबंदर-नौपाड़ा मेट्रो लाइन पर जेसोर रोड स्टेशन से मेट्रो की सवारी भी की। पीएम मोदी ने मेट्रो परियोजना में कार्यरत श्रमिकों से भी मुलाकात की और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।