रामलला के दरबार तक अब भक्तों की यात्रा होगी और अधिक सहज व दिव्य
अयोध्या, 6 अगस्त (आईएएनएस)। रामनगरी अयोध्या, जहां प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया, उनके चरणों की पावन धूल से पवित्र यह भूमि अब एक नए स्वरूप में भक्तों का स्वागत कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के गौरव को पुनः स्थापित करने और श्रीराम भक्तों को सहज, सुरक्षित और भव्य अनुभव देने हेतु 'आस्था पथ' का निर्माण कराया है।