राधिका हत्याकांड : ताऊ का खुलासा, दीपक ने कहा था, 'कन्यावध हो गया, फांसी पर चढ़ा दो...'
गुरुग्राम, 12 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार पिता दीपक यादव के साथ पूछताछ चल रही है। शनिवार को एक दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को अदालत में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसी बीच आरोपी दीपक के बड़े भाई और राधिका के ताऊ विजय ने हत्याकांड पर बड़ा खुलासा किया।