इथियोपिया में बढ़ रहा भारत का प्रभाव, पीएम मोदी की यात्रा से रिश्तों को मिलेगी नई दिशा

इथियोपिया में बढ़ रहा भारत का प्रभाव, पीएम मोदी की यात्रा से रिश्तों को मिलेगी नई दिशा

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत धीरे-धीरे एक वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक ताकत के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह और भी मजबूत हो रहा है। ऐसे में इथियोपिया में रहने वाले भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी की आगामी यात्रा को द्विपक्षीय रिश्तों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना है।

कई वर्षों बाद एक भारतीय प्रधानमंत्री इथियोपिया का दौरा करने जा रहे हैं, और भारतीय समुदाय को विश्वास है कि यह यात्रा व्यापार, निवेश और रणनीतिक सहयोग के नए अवसर खोलेगी।

भारत के व्यापारी और मोहन ग्रुप ऑफ कंपनियों के संस्थापक मयूर कोठारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक है, क्योंकि भारत और इथियोपिया के बीच सदियों पुराने सभ्यतागत संबंध हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा से व्यापार और निवेश में मजबूत परिणाम मिलेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश ग्लोबल साउथ के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और ब्रिक्स (बीआरआईसीएस) जैसे मंचों में साझीदार हैं, जिससे आर्थिक संबंधों को और गहरा करना स्वाभाविक कदम है।

कोठारी ने बताया कि भारत इथियोपिया की अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख निवेशक है और करीब 170–180 भारतीय कंपनियां इथियोपिया में काम कर रही हैं, खासकर उत्पादन, कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में।

कई भारतीय कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और इथियोपियाई प्रधानमंत्री द्वारा उनके योगदान के लिए सम्मानित भी की गई हैं। यह भारतीय व्यापारिक समुदाय के लिए गर्व का क्षण है।

भारतीय प्रवासी समुदाय के अन्य सदस्यों ने भी इसी तरह की आशा व्यक्त की है। इंडियन बिजनेस फोरम के सह-संयोजक राजीव शर्मा ने कहा कि भारत और इथियोपिया में बहुत-सी समानताएं हैं, खासकर जनसंख्या के मामले में, दोनों देशों में युवाओं की बड़ी संख्या है। यह समानता लंबे समय तक सहयोग और साझा विकास के लिए एक मजबूत आधार बनाती है।

सिलाफ्रिका इथियोपिया इंडस्ट्रीज पीएलसी के सीईओ अमित कुमार सिन्हा ने गुणवत्ता निवेश और अच्छे प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अच्छे से चलने वाली कंपनियां न केवल व्यापारिक दृष्टि से सफल होती हैं, बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार भी पैदा करती हैं, जिससे समग्र अर्थव्यवस्था को लाभ होता है।

छोटे व्यापारी भी पीएम मोदी की यात्रा को महत्वपूर्ण मानते हैं। भारतीय रेस्टोरेंट चलाने वाले सुनील श्रीवास्तव, जो अदीस अबाबा में 15 साल से व्यापार कर रहे हैं, ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को लेकर भारतीय समुदाय गर्व महसूस कर रहा है और बड़ा उत्साहित है। उन्होंने आशा जताई कि प्रधानमंत्री की यात्रा व्यापारिक स्थितियों को और बेहतर बनाएगी और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करेगी।

--आईएएनएस

दुर्गेश बहादुर/एबीएस