बिहार : ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ से वैशाली के किसानों का खेती के प्रति बढ़ा रुझान
वैशाली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले में केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में छह हजार रुपए की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में दी जा रही है। इस पैसे से किसान अपनी फसलों के लिए बीज-खाद खरीद रहे हैं और घरेलू जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।