पीपल, प्लेनेट और प्रोग्रेस की भावना से प्रेरित है भारत : पीएम मोदी

पीपल, प्लेनेट और प्रोग्रेस की भावना से प्रेरित है भारत : पीएम मोदी

रियो डी जेनेरियो, 7 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर हैं, जहां उन्होंने रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने ब्रिक्स समिट में एनवायरमेंट, कॉप 30 और ग्लोबल हेल्थ पर सत्र को संबोधित किया।

बिहार : ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ से वैशाली के किसानों का खेती के प्रति बढ़ा रुझान

July 7, 2025 8:19 PM

वैशाली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले में केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में छह हजार रुपए की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में दी जा रही है। इस पैसे से किसान अपनी फसलों के लिए बीज-खाद खरीद रहे हैं और घरेलू जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।

पंकज त्रिपाठी ने मुझे किरदारों को निभाने का एक नया नजरिया दिया : खुशी भारद्वाज

July 7, 2025 10:00 PM

मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री खुशी भारद्वाज हाल ही में रिलीज वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के नए सीजन में अपने काम के लिए दर्शकों से मिल रही सराहना से काफी खुश हैं। उन्होंने इस शो में अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि अभिनेता ने उन्हें आने वाले किरदारों को निभाने का एक नया नजरिया दिया है।

July 7, 2025 5:46 PM

IANS EXCLUSIVE: CID के इंस्पेक्टर सचिन यानी ऋषिकेश पांडे की ज़िंदगी के अनसुने राज

मुंबई, महाराष्ट्र: IANS एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में CID के इंस्पेक्टर सचिन यानी ऋषिकेश पांडे ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनका discipline बचपन से ही उनके अंदर है क्योंकि उनके पिता आर्मी में थे और wrestler भी। हालांकि वो खुद शुरू में थोड़े lazy थे, लेकिन धीरे-धीरे fitness की importance को समझा और उसे अपनाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी trainer के साथ काम नहीं किया और खुद की motivation से ही फिटनेस में consistency लाई। ऋषिकेश ने depression और anxiety को लेकर भी अपनी बात रखी। CID शो के अचानक ऑफ एयर होने पर उन्होंने बड़ा बयान दिया। वहीं, Shefali Jariwala की मौत पर उन्होंने दुख जताया। साथ ही, मराठी भाषा पर चल रही बहस पर उन्होंने कहा कि local language को सम्मान देना चाहिए लेकिन भाषा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

बर्थडे स्पेशल : कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे चेतन आनंद, कोच ने बदल दी जिंदगी

July 7, 2025 4:22 PM

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। विजयवाड़ा में 8 जुलाई 1980 को जन्मे चेतन आनंद भारत के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में तीन कॉमनवेल्थ मेडल जीते। इसके अलावा चेतन चार बार नेशनल चैंपियन भी रह चुके हैं।