हुसैनिया पैलेस में शानदार स्वागत से लेकर रॉयल बिदाई तक, जॉर्डन में पीएम मोदी की यादगार यात्रा

हुसैनिया पैलेस में शानदार स्वागत से लेकर रॉयल बिदाई तक, जॉर्डन में पीएम मोदी की यादगार यात्रा

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री दो दिवसीय जॉर्डन यात्रा कर इथियोपिया के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी को राज परिवार ने पूरा सम्मान दिया। हुसैनिया पैलेस में सोमवार शाम को उनका स्वागत किया गया, और विदा करने खुद क्राउन प्रिंस पहुंचे। इस दौरे को प्रधानमंत्री ने सफल बताया है। यादगार यात्रा के कुछ अहम पड़ावों से रूबरू भी कराया है।

पीएम मोदी के इथियोपिया दौरे पर भारतीय समुदाय ने कहा, हिंदुस्तान हमारे दिल में है

December 16, 2025 5:19 PM

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इथियोपिया दौरे को लेकर यहां रह रहे भारतीय समुदाय में भारी उत्साह है। उनका कहना है कि भले ही वे इथियोपिया में रह रहे हैं, लेकिन उनके दिल में हिंदुस्तान है।

वाह उस्ताद : दिल्ली घराने की धड़कन, जिनके सुरों में बसी शहर की आत्मा (स्मृति शेष)

December 16, 2025 4:13 PM

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली का नाम आते ही दाग देहलवी, मिर्जा गालिब समेत कई शायरों के साथ ही कवि और लेखक दिमाग में घूमने लगते हैं। इसके समानांतर इकबाल अहमद खान ने एक लकीर खींची, जो दिल्ली घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे। उनके अलाप में एक तरह से दिल्ली का दिल धड़कता था, तो दूसरी तरफ तबले की तिरकट के साथ उनकी आवाज के उतार-चढ़ाव की जुंबिश भारतीय संस्कृति के हर चटक रंग को फिजा में उड़ेलती थी।

आईपीएल 2026 नीलामी: सीएसके से बाहर निकलते ही चमकी पाथिराना की किस्मत, केकेआर ने 18 करोड़ में खरीदा

December 16, 2025 5:11 PM

अबू धाबी, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित की जा रही है। श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना को केकेआर ने 18 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा है।

December 15, 2025 11:16 PM

ग्वालियर में 101वें तानसेन समारोह की भव्य शुरुआत | गूंजे सुर और साधना

भारतीय शास्त्रीय संगीत के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन तानसेन समारोह की सोमवार सुबह पारंपरिक विधि से शुरुआत हुई।हजीरा स्थित तानसेन समाधि स्थल पर शहनाई वादन, हरिकथा, मिलाद, चादरपोशी और कव्वाली गायन के साथ 101वें तानसेन समारोह का शुभारंभ किया गया।ढोलीबुआ महाराज नाथपंथी संत सच्चिदानंद नाथ ने संगीतमय आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए मानवता और एकता का संदेश दिया।तानसेन मकबरे के पास स्थित ऐतिहासिक इमली का पेड़ आज भी संगीत प्रेमियों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है।15 से 19 दिसंबर तक चलने वाले इस समारोह में देश के प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।#TansenSamaroh #101stTansenFestival #IndianClassicalMusic #Gwalior #TansenSmriti #MusicHeritage #ShastriyaSangeet #CulturalIndia #TansenTomb