कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है और बदलता भी है : पीएम मोदी

कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है और बदलता भी है : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला और उस पर पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने एवं भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने का आरोप लगाया।

क्रांतिकारी सत्येंद्रनाथ बोस ने जगाई आजादी की अलख, फौलादी विचारों से युवाओं के बने प्रेरणास्रोत

July 30, 2025 12:05 AM

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में कुछ ऐसे नायकों के नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

किरदार दमदार : धरती पे रूप सोनू सूद का, उस विधाता की पहचान है...

July 29, 2025 10:19 PM

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार सोनू सूद सही मायने में रियल लाइफ में किसी हीरो से कम नहीं हैं। कोरोना काल में देशव्यापी तालाबंदी के दौरान उनके सराहनीय कार्यों ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी।

  • दो दुनिया की खिलाड़ी आकांक्षा सिंह, जानें फिजियोथेरेपिस्ट से कैसे बनीं एक्ट्रेस?

    July 29, 2025 10:11 PM

    मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्मों और टीवी की चकाचौंध से भरी दुनिया में नाम कमाना आसान नहीं होता है। अगर कोई इंसान एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी पाए, तो वह वाकई खास होता है। अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ऐसी ही एक मिसाल हैं। आज वह एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिनय में सफलता पाने से पहले आकांक्षा एक प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट रही हैं।

  • बाघों के होने का मतलब सही सलामत हैं जंगल : रणदीप हुड्डा

    July 29, 2025 5:37 PM

    मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर एक खास संदेश साझा किया। उन्होंने लोगों को बाघों की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी जगह पर बाघ मौजूद हैं, तो इसका मतलब है कि जंगल सही सलामत हैं।

  • फातिमा सना शेख ने आर माधवन को बताया पसंदीदा को-स्टार, 'मैडी और फैटी' की दिखाई झलक

    July 29, 2025 5:30 PM

    मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'आप जैसा कोई' के एक्टर आर माधवन उनके पसंदीदा को-स्टार हैं। माधवन की तारीफ करते हुए फातिमा ने उन्हें 'सबसे अच्छा इंसान' भी बताया।

July 22, 2025 8:28 PM

SC द्वारा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाए जाने पर Waris Pathan ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मुंबई लोकल ट्रेन धमाके के आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफतौर पर कहा है कि इनको फिर से जेल में डालने की जरूरत नहीं है। पूरा देश चाहता है कि आतंकवाद को खत्म होना चाहिए लेकिन सेलेक्टिविज्म नहीं होना चाहिए। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर भी वारिस पठान ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

जेम्स एंडरसन: टेस्ट क्रिकेट के शिखर तक पहुंचने वाला स्विंग का जादूगर

July 29, 2025 6:15 PM

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के सबसे महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने करीब दो दशक से ज्यादा लंबे करियर में अपार सफलताओं को हासिल किया। इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट को ही हमेशा प्राथमिकता दी। एंडसन अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेले, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को उन्होंने अपना अहम लक्ष्य बनाते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बुलंदियों तक पहुंचाया।