सावन विशेष: ‘लिंगम के राजा’ का मंदिर, जहां एक साथ पूजे जाते हैं ‘हर’ और ‘हरि’
भुवनेश्वर, 21 जुलाई (आईएएनएस)। सावन का पावन माह चल रहा है। शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं तो चहुंओर ‘हर हर महादेव’ की गूंज है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित ‘लिंगम के राजा’ का लिंगराज मंदिर स्थित है, जहां भक्त भक्ति भाव से पहुंचते हैं और 'हर' के साथ 'हरि' का दर्शन करते हैं।