उत्तरायण 2002 की यादें : जब नव निर्वाचित मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत से उड़ाई पतंग
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। देश में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने की एक परंपरा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस परंपरा का अक्सर हिस्सा बन चुके हैं। पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के आसमान में पतंग उड़ाई थी। बुधवार को 'मोदी आर्काइव' ने प्रधानमंत्री मोदी के उस खास पल को शेयर किया है।