फर्रुखाबाद : कंधे से मिले कंधे और कदमों से कदम, पासिंग आउट परेड में हर तरफ 'जोश हाई'
फर्रुखाबाद, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। 31 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद मंगलवार को 565 अग्निवीर और रिक्रूट्स फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट में शामिल हो गए। यह भव्य पासिंग आउट परेड फतेहगढ़ के करिअप्पा मैदान में आयोजित हुई, जिसका निरीक्षण ब्रिगेडियर माइकल डिसूजा, युद्ध सेवा मेडल कमांडेंट फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट सेंटर ने किया। परेड का नेतृत्व अग्निवीर रिक्रूट दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया।