रीजनल वाइब्रेंट समिट में एएआई के आकर्षक स्टॉल पर हवाई क्षेत्र की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए लोग : इंद्र मोहन
राजकोट, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राजकोट के मोरबी रोड स्थित मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में रीजनल वाइब्रेंट समिट का भव्य आयोजन किया गया था, जिसमें सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र से बड़ी संख्या में उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस दौरान लोग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के आकर्षक स्टॉल पर हवाई क्षेत्र की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए।