कड़ाके की ठंड के बीच पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर तापमान तेज़ी से बढ़ गया है। दरअसल, विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी की गाड़ी पर कथित हमले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना रोड इलाके में सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ। बताया गया कि वह पुरुलिया में एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होकर कोलकाता लौट रहे थे। सुवेंदु अधिकारी का आरोप है कि सड़क पर अचानक जाम लगाया गया और टीएमसी के झंडे लिए लोगों ने उनके काफिले को घेर लिया। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली में भी हलचल तेज़ हो गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तुरंत इस हमले पर रिपोर्ट तलब कर ली है। सुवेंदु अधिकारी के कार्यालय से हमले के वीडियो और तस्वीरें गृह मंत्रालय को भेजी गई हैं।
#SuvenduAdhikari #BengalPolitics #WestBengal #BJP #TMC #BJPvsTMC #TrinamoolCongress