Jammu-Kashmir में मिला संदिग्ध Pakistani गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट!

Updated: January 12, 2026 11:24 PM

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। दरअसल, कठुआ जिले के राजबाग इलाके में एक संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह गुब्बारा खुले इलाके में देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंची। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया और संदिग्ध गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इस गुब्बारे के जरिए क्या भेजा गया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं। यह भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे किसका हाथ है और इसका मकसद क्या था।


#JammuKashmir #PakistaniBalloon #BorderSecurity #Kathua #Rajbagh #SecurityAlert #Pakistan #NationalSecurity #SuspiciousObject #IndianArmy #SecurityAgencies #BSF