'जाते हुए लम्हों' सिर्फ एक गाना नहीं, प्यार और भावना भी है : विशाल मिश्रा

Vishal mishra

मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने 'घर कब आओगे' के बाद अब 'जाते हुए लम्हों' गाने के री-क्रिएटेड ऑडियो वर्जन को रिलीज कर दिया है। यह गाना पुराने क्लासिक ट्रैक की भावनाओं, जज्बात और मिठास को बरकरार रखते हुए पूरी तरह नई एनर्जी के साथ पेश किया गया है।

'जाते हुए लम्हों' गाने को आवाज गायक विशाल मिश्रा ने दी है। विशाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि उनके लिए ‘जाते हुए लम्हों’ बहुत खास और दिल से जुड़ा हुआ गाना है। यह ट्रैक प्यार, यादों और विदाई की गहरी भावनाओं को बखूबी व्यक्त करता है, जो सुनने वालों के दिल को छू लेता है। यह सिर्फ एक गाने से कहीं बढ़कर है।

विशाल मिश्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह गाने ‘जाते हुए लम्हों’ को गुनगुनाते नजर आए। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, " 'जाते हुए लम्हों' सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि प्यार, दर्द और बिछड़ने की एक खूबसूरत याद है, जो हर किसी के दिल से जुड़ा हुआ है। यह हम सबके लिए एक खूबसूरत याद है।"

उन्होंने आगे बताया कि यह गाना वह किसे डेडिकेट करते हैं। उन्होंने लिखा, " मैं इसे लेजेंडरी रूप जी और ओरिजिनल के सभी क्रिएटर्स को डेडिकेट करता हूं और सबसे जरूरी बात कि आप सभी को डेडिकेट करता हूं, जिनके लिए गाता हूं! लव यू।”

‘जाते हुए लम्हों’ गाना साल 1997 की क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ के आइकॉनिक ट्रैक का रीक्रिएटेड वर्जन है। इस नए वर्जन को मधुर आवाज विशाल मिश्रा ने दी है, जबकि मूल गायक रूप कुमार राठौड़ की भावपूर्ण आवाज भी इसमें शामिल की गई है। संगीत की कमान संभाली है मिथुन ने, जिन्होंने पहले भी ‘घर कब आओगे’ जैसे यादगार गाने पर अपनी शानदार संगीत प्रतिभा का जादू बिखेरा।

'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/वीसी