अमृत रेलवे स्टेशन से आम यात्री को मिली बड़ी सौगात : विष्णु दत्त शर्मा
कटनी, 22 मई (आईएएनएस) मध्य प्रदेश के छह रेलवे स्टेशनों का अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया गया है। पुनर्विकास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन रेलवे स्टेशनों का शुभारंभ किया। कटनी जिले के कटनी साउथ स्टेशन पर आयोजित समारोह में क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा और राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हिस्सा लिया।