दो शापित नदियां, एक जो प्रभु श्री राम के इंतजार में रही...दूसरी जो सूखी होकर भी है मोक्षदायिनी, जानें मोक्षधाम गया की कहानी

दो शापित नदियां, एक जो प्रभु श्री राम के इंतजार में रही...दूसरी जो सूखी होकर भी है मोक्षदायिनी, जानें मोक्षधाम गया की कहानी

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान पितरों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। सनातन धर्म में ऐसे कई पवित्र स्थान बताए गए हैं, जहां पर पितरों का श्राद्ध किया जाता है। पितृ पक्ष के दौरान हजारों की संख्या में लोग सरयु नदी और फल्गु नदी के तट पर भी अपने पितरों का श्राद्ध करने पहुंचते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि ये दोनों ही नदियां शापित हैं? इन दोनों ही नदियों के शापित होने की कहानी हिन्दू धर्म के महाकाव्य रामायण से जुड़ी हुई है।

रामवृक्ष बेनीपुरी: कलम से क्रांति की जलाई मशाल, साहित्य से समाज की बदली तस्वीर

September 8, 2025 11:58 PM

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। साहित्य समाज का दर्पण माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसने विश्व भर में कई क्रांति को जन्म दिया और उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के स्वाधीनता संग्राम में जहां एक ओर स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ रहे थे, वहीं दूसरी ओर समाचार पत्रों, साहित्यिक रचनाओं और पत्रिकाओं के माध्यम से ब्रिटिश शासन के विरुद्ध क्रांति की लहर उठ रही थी। ऐसे ही एक प्रख्यात हिंदी साहित्यकार थे।

गलती से छूटी फ्लाइट ने बदल दी अक्षय कुमार की किस्मत, इस तरह बने बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'

September 8, 2025 7:55 PM

मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। एक ऐसा लड़का जो अमृतसर की गलियों से निकला, दिल्ली के बाद मुंबई आया, और एक ऐसा सुपरस्टार बन गया, जिसकी पहचान सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बन गई। अक्षय की जिंदगी संघर्ष, मेहनत और संयोग से भरी हुई है।

90 के दशक के वो विकेटकीपर, जिन्होंने स्थापित किए आक्रामक बल्लेबाजी में नए आयाम

September 8, 2025 9:14 PM

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। एक दौर था, जब विकेटकीपर से बल्लेबाजी में खास उम्मीद नहीं की जाती थी, लेकिन 90 के दौर में कुछ ऐसे विकेटकीपर सामने आए, जिन्होंने न सिर्फ विकेट के पीछे, बल्कि विकेट के आगे रहकर भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आइए, इनमें से कुछ खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज की परिभाषा को बदलते हुए आधुनिक क्रिकेट की बल्लेबाजी के नए आयाम कायम किए।

  • तूलिका मान: संघर्ष और सहनशीलता के साथ जूडोका में लिखी सफलता की कहानी

    September 8, 2025 4:03 PM

    नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। जूडो एक ऐसा खेल हैं, जिसका नाम जेहन में आते ही जूडो-कराटे की याद आ जाती है। हालांकि जूडो और कराटे में बहुत अंतर है, जो कम ही लोगों को पता है। इसके साथ ही यह भी पता चलता है कि इस खेल के बारे में हम कितना कम जानते हैं, और उतना ही कम हम जान पाते हैं इस खेल में नाम कमाने के लिए होने वाले संघर्ष और मेहनत के बारे में। इसी संघर्ष, मेहनत और तपस्या की प्रतीक हैं तूलिका मान, जिनका जन्म 9 सितंबर के दिन हुआ था।

  • एशिया कप : कब, किस टीम के खिलाफ भारत का मुकाबला?

    September 8, 2025 3:01 PM

    नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप-2025 की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। टीम इंडिया 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आइए, जानते हैं कि ग्रुप-ए में भारतीय टीम के मुकाबले कब-कब होंगे।

  • विकेटकीपर जिन्होंने बदल दिए बैटिंग के मायने : गेम-चेंजर साबित हुआ था एडम गिलक्रिस्ट का खेल

    September 7, 2025 3:33 PM

    नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। एडम गिलक्रिस्ट का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने विकेटकीपर के लिए बल्लेबाजी की परिभाषा ही बदल दी। गिलक्रिस्ट न सिर्फ स्टंप्स के पीछे अपना बेहतरीन योगदान देते, बल्कि आक्रामक बल्लेबाजी के साथ कई मुकाबलों का रुख पलट देते थे।

September 8, 2025 10:36 PM

Nepal में Gen-Z प्रदर्शन के बाद फिर बहाल किया गया social media

हिमालय की गोद में बसे नेपाल की राजधानी काठमांडू में युवा ‘Gen‑Z रिवोल्यूशन’ को आकार दे रहे हैं। 3 सितंबर को सरकार द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सोमवार को हजारों युवा सड़कों पर उतर आए। संसद भवन के गेट नं. 2 तक प्रदर्शन पहुँचा और पुलिस ने काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। कर्फ्यू लगाया गया, नेपाली सेना तैनात की गई, और एक आपात सुरक्षा बैठक बुलाई गई। अब तक 16 लोग मारे गए हैं और 200 से अधिक घायल हुए हैं। थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया सेवाएं फिर बहाल कर दी गईं।