कर्नाटक के बेलगावी में चिट फंड फ्रॉड: महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी, कमिश्नर से शिकायत की
बेलगावी, 21 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के बेलगावी में चिट फंड के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें 100 से अधिक महिलाओं और आम लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए गए हैं। पीड़ित महिलाओं ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।