'21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है', शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी

'21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है', शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मलेशिया में आयोजित 'आसियान-भारत' शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने आसियान की सफल अध्यक्षता के लिए मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है।

अमृतसर: सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने की खास अपील (लीड-1)

October 26, 2025 9:56 PM

अमृतसर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। सिख धर्म में हमेशा से सिर को ढकने की परंपरा चली आई है। चाहे महिला हो या पुरुष, गुरुद्वारे में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को सिर ढकना अनिवार्य है। इसे गुरुद्वारे में सम्मान का प्रतीक माना जाता है, लेकिन अब सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने संगत से एक खास अपील की है।

18 साल में शुरू की मॉडलिंग, फिल्मों में बनाया करियर, पर्सनल लाइफ ने बदल दी पूजा बत्रा की जिंदगी

October 26, 2025 7:40 PM

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' में रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली लड़की याद है? हम बात कर रहे हैं पूजा बत्रा की, जो सोमवार को अपना 49वां जन्मदिन मनाएंगी।

जब इरफान पठान को कमतर आंक रहे थे जावेद मियांदाद, मिला था मुंहतोड़ जवाब

October 26, 2025 4:21 PM

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अपनी स्विंग गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे। साल 2003 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू के बाद पठान ने कई यादगार प्रदर्शन किए। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी हैट्रिक को शायद ही कोई भूल सके।

October 25, 2025 8:11 PM

"स्कूल ऑफ एक्सीलेंस" योजना से बदली तस्वीर, हापा गांव की लाइब्रेरी बनी युवाओं की आशा

साबरकांठा की हिम्मतनगर तालुका में हापा गांव का यह प्राथमिक स्कूल बेहद खास है। इस स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा तो दी ही जाती है, साथ ही उनके ओवरऑल डेवलपमेंट का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। इस प्राइमरी स्कूल में उपलब्ध कराई गईं मॉडर्न एजुकेशनल फैसेलिटीज का श्रेय गुजरात सरकार की स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जैसी योजनाओं को जाता है। स्कूल में एक माडर्न लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है। #gujarat #gujaratinews #gujaratgovernment #SchoolOfExcellence #ModernLibrary #RuralEducation #GujaratEducationModel #InspiringVillageStory