सरकार को दिसंबर 2022 तक 18 लाख करोड़ रुपये का कर राजस्व हासिल
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। सरकार को दिसंबर, 2022 तक 18,25,100 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जिसमें 15,55,692 करोड़ रुपये कर राजस्व, 2,14,302 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 55,106 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।