Kolkata Law College में हुई घटना को लेकर बैरकपुर में विरोध प्रदर्शन

Updated: July 1, 2025 10:48 PM

बैरकपुर, पश्चिम बंगाल: भारतीय जनता पार्टी बैरकपुर जिला समिति ने मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई घटना के विरोध में बैरकपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने विरोध रैली निकाली। बैरकपुर रेलवे स्टेशन के नजदीकी इलाके से शुरू होकर जुलूस निकला जो पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर बढ़ा। वहां पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर जुलूस को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस के दौरान पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर आयुक्त कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।