मध्य प्रदेश : 'एकलव्य आदर्श विद्यालय' में आदिवासी बच्चों को मिल रही निःशुल्क शिक्षा एवं आवास की सुविधा
छिंदवाड़ा, 5 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया स्थित 'एकलव्य आदर्श विद्यालय' आदिवासी छात्रों का भविष्य बना रहा। स्कूल में छात्रों को रहने, खाने-पीने जैसी मूलभूत सुविधा निःशुल्क मुहैया कराई जा रही हैं। यहां से पढ़ने वाले आदिवासी बच्चे आईआईटी, जेईई और नीट जैसी कठीन प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बाजी मार रहे हैं।