Ludhiana की अनन्या जैन ने CUET UG में किया टॉप, परिवार में खुशी का माहौल

Updated: July 5, 2025 12:23 PM

लुधियाना, पंजाब: लुधियाना के डीएवी स्कूल की छात्रा अनन्या जैन ने CUET UG 2025 में ऑल इंडिया टॉप किया है। देशभर से 13.5 लाख उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी। बेटी की इस कामयाबी से परिवार वाले गदगद हैं। अनन्या जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया। अनन्या ने अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स और गणित में 100 पर्सेंटाइल, अंग्रेजी में 99.99 पर्सेंटाइल और 1225.93 का संचयी स्कोर हासिल किया। अनन्या ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो रोजाना 2 घंटे अंग्रेजी की पढ़ाई करती थी। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के लिए आगे जाएगी। वहीं अनन्या के माता-पिता ने कहा कि वह हमेशा ही उसे पढ़ाई के लिए कहते थे और कभी भी उससे घर का काम नहीं करवाया जाता था।