पुंछ, 2 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। जिला विकास आयुक्त विकास कुंडल ने विभिन्न खेलों से संबंधित खेल सामग्रियों का वितरण किया।
पुंछ स्पोर्ट्स स्टेडियम के इंडोर हाल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेडियम मैनेजर मुश्ताक अहमद ने की जबकि जिला विकास उपायुक्त इसके मुख्य अतिथि रहे। हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग आदि के खिलाड़ियों के बीच लाखों रुपए का सामान जिला विकास उपायुक्त ने वितरित किया। इस अवसर पर मौजूद सभी अतिथियों ने पुंछ जैसे सीमावर्ती इलाके में खेलो इंडिया के माध्यम से बड़े पैमाने पर खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। अतिथियों का कहना था कि इससे खेल का माहौल बनेगा और खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आएगी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए हॉकी खिलाड़ी नवकिरण कौर ने कहा, "पुंछ जैसे इलाके में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए और खेल सामग्री प्रदान करने के लिए हम प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं। हम कोशिश करेंगे कि हॉकी में अपने जिले को आगे ले जाएं और राष्ट्रीय स्तर पर खेलें।"
कोच नवजोत सिंह सिंह ने कहा, "खेलो इंडिया केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य देश भर के प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान जमीनी स्तर पर करना है और उन्हें तमाम सुविधाएं प्रदान करते हुए राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है। जम्मू-कश्मीर में खेलो इंडिया के 100 से अधिक सेंटर चल रहे हैं। योजना के माध्यम से हर साल बच्चों को खेल से संबंधित सामग्री दी जाती है। इससे बच्चों में खेल के प्रति रुचि विकसित हो रही है।"
केंद्र सरकार ने 2017 में खेलो इंडिया कार्यक्रम शुरू किया था। सरकार की इस बेहद महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य देश में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना और जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान करना है। सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से खेल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने, खेल प्रतियोगिताओं का निरंतर आयोजन करने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने पर काम कर रही है।
--आईएएनएस
पीएके/एकेजे