अदाणी पोर्ट्स ने हजीरा में 'स्टील स्लैग रोड' का किया उद्घाटन, वैश्विक स्तर पर निजी बंदरगाह में पहली सड़क

अदाणी पोर्ट्स ने हजीरा में 'स्टील स्लैग रोड' का किया उद्घाटन, वैश्विक स्तर पर निजी बंदरगाह में पहली सड़क

अहमदाबाद, 5 जुलाई (आईएएनएस)। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शनिवार को कहा कि एपीएसईजेड ने बंदरगाह पर दुनिया की पहली स्टील स्लैग रोड का उद्घाटन किया है, जो सर्कुलर इकोनॉमी-आधारित विकास में एक नया वैश्विक मानक स्थापित करता है।

सूरत में हजीरा पोर्ट के भीतर 1.1 किलोमीटर तक फैली सस्टेनेबल सड़क मल्टी-पर्पस बर्थ (एमपीबी-1) को कोल यार्ड से जोड़ती है। यह भारत की तीसरी स्टील स्लैग रोड है, लेकिन वैश्विक स्तर पर किसी निजी बंदरगाह के अंदर निर्मित पहली सड़क है, जो भारत और एपीएसईजेड को सस्टेनेबल समुद्री इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में सबसे आगे रखती है।

कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, यह प्रोसेस्ड स्टील स्लैग एग्रीगेट्स (स्टील निर्माण का एक उप-उत्पाद) का इस्तेमाल करता है, जो दर्शाता है कि औद्योगिक कचरे को हाई-परफॉर्मेंस, ड्यूरेबल इंफ्रास्ट्रक्चर में कैसे बदला जा सकता है।

इस प्रोजेक्ट को काउंसिल ऑफ सांइटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च- सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएसआईआर-सीआरआरआई) और केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से बल्क और जनरल कार्गो टर्मिनल (बीजीसीटी) विस्तार के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में विकसित किया गया था।

सीएसआईआर-सीआरआरआई द्वारा तैयार की गई सड़क का फ्लेक्सिबल फुटपाथ डिजाइन, निर्माण लागत और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हुए भार वहन क्षमता और मजबूती को बढ़ाती है।

यह पहल वेस्ट टू वेल्थ मिशन से जुड़ी है और पर्यावरण के प्रति जागरूक बंदरगाह विकास के लिए एपीएसईजेड की प्रतिबद्धता को पुष्ट करती है।

इस सड़क का औपचारिक उद्घाटन हजीरा बंदरगाह पर नीति आयोग के सदस्य (विज्ञान और प्रौद्योगिकी) विजय कुमार सारस्वत ने सीएसआईआर के महानिदेशक और डीएसआईआर के सचिव एन. कलईसेलवी और सीएसआईआर-सीआरआरआई के निदेशक और इंडियन रोड्स कांग्रेस के अध्यक्ष मनोरंजन परिदा की उपस्थिति में किया।

कंपनी के बयान के अनुसार, इस अवसर पर वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और स्टील स्लैग रोड टेक्नोलॉजी के इन्वेंटर सतीश पांडे, अदाणी हजीरा पोर्ट लिमिटेड के सीओओ आनंद मराठे और अन्य गणमान्य व्यक्ति और वैज्ञानिक भी मौजूद थे।

कंपनी ने कहा, "इस पहल के साथ, एपीएसईजेड राष्ट्रीय विकास की सेवा में इनोवेशन, इंडस्ट्रियल इकोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती को मिलाकर भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर के परिवर्तन का नेतृत्व करना जारी रखेगा।"

--आईएएनएस

एसकेटी/