'जी राम जी' बिल पर पलामू के मजदूर बोले, 25 दिनों का काम ज्यादा मिलने से हो रही खुशी
पलामू, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले के मजदूरों ने विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी-जी राम जी बिल के संसद में पारित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है।