प्रकाश पर्व: जब तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने पुनर्स्थापित कराया था लखपत गुरुद्वारा, आज ग्लोबल हेरिटेज में है गिनती
नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। श्री गुरु नानक देव जी से जुड़े स्थानों में गुजरात का लखपत भी शामिल है। एक समय विनाशकारी भूकंप ने लखपत स्थित गुरुद्वारे को खंडहर बना दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुद्वारे को उसके गौरव के साथ पुनर्स्थापित किया था और आज यह ग्लोबल हेरिटेज में गिना जाता है।