पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त मिलने पर अन्नदाताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
नीमच/अजमेर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त की राशि भेजी। इसी क्रम में राजस्थान के अजमेर स्थित तबीजी में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी शामिल हुए और किसानों से बात की।