पीएम मोदी की इथियोपिया यात्रा से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे : भारतीय राजदूत अनिल राय
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे के अंतिम चरण में ओमान के लिए रवाना हुए। ओमान से पहले पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर इथियोपिया में मौजूद थे। वहां उन्हें सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। वहीं, प्रधानमंत्री के इथियोपिया दौरे को लेकर वहां पर मौजूद भारत के राजदूत अनिल कुमार राय ने आईएएनएस से बातचीत की।