January 14, 2026 9:54 PM
साबरकांठा जिले के तालोड तालुका की नवलपुर ग्राम पंचायत महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनकर उभरी है। नवलपुर ग्राम पंचायत में सभी सदस्य महिलाएं हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि सरपंच से लेकर उप सरपंच समेत सभी पंचायत सदस्यों को आम सहमति से चुना गया है। महिला नेतृत्व में विकास का अनुपम उदाहरण पेश कर रहे नवलपुर गांव में महिलाओं की देखरेख में एजुकेशन, हेल्थ और सैनिटेशन सहित सभी क्षेत्र में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। गांव में जहां आवागमन के लिए शानदार सड़कें हैं, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं, वहीं घरों में नल से जल की आपूर्ति हो रही है और सीवेज वाटर के ट्रीटमेंट का भी इंतजाम किया गया है। #WomenEmpowerment #NawalpurModel #WomenLedPanchayat #GujaratVillage #GramPanchayat #AtmanirbharVillage #RuralDevelopment #WomenPower