अंक ज्योतिष 2026 : प्यार, पैसा या प्रमोशन? मूलांक 3 की किस्मत क्या कुछ लेकर आएगा नया साल
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। अगर आपका जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 3 माना जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार 2026 का साल मूलांक 3 वालों के लिए काफी शुभ, आगे बढ़ाने वाला और खुशियों से भरा रहने वाला है। यह साल आपको नए मौके, नई पहचान और जीवन में विस्तार देने वाला साबित हो सकता है।