कोलकाता एयरपोर्ट की सेकेंडरी रनवे में मस्जिद की रुकावट, राज्यसभा में भाजपा ने उठाया मुद्दा
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। राज्यसभा में भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा और रनवे संचालन को लेकर महत्वपूर्ण सवाल उठाया। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि ममता बनर्जी की तुष्टीकरण की पॉलिटिक्स के लिए पैसेंजर की सुरक्षा को कुर्बान नहीं किया जा सकता। अब सच सामने आ गया है।