अहमदाबाद में ईडब्ल्यूएस आवासों का लोकार्पण, लाभार्थी बोले- सपनों का मिला घर
अहमदाबाद, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की करोड़ों रुपए की विभिन्न जनकल्याणकारी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर वाडज क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत झुग्गी पुनर्वासन योजना के तहत निर्मित 350 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आवासों का भी लोकार्पण किया गया।