खरमास में कर सकते हैं शुभ कार्य, बस इन आसान नियमों का रखें ध्यान
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। खरमास, नाम सुनते ही कई लोग घबरा जाते हैं। सोचते हैं कि अब तो शादी या गृह प्रवेश जैसी कोई भी शुभ चीज नहीं कर सकते, लेकिन सच्चाई यह है कि खरमास केवल मांगलिक कार्यों पर रोक लगाता है, बाकी शुभ काम और पुण्य के लिए यह महीना बहुत खास माना जाता है। अगर आप सही दिशा और नियम जान लें, तो इस समय आप हर काम बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।