बालाजी बाजीराव: मराठा साम्राज्य के स्वर्णिम युग के निर्माता, दिल्ली से अटक तक फैलाया साम्राज्य
पुणे, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। मात्र 19 वर्ष की आयु में अपने पिता बाजीराव प्रथम की मृत्यु के बाद पेशवा पद संभालने वाले नानासाहेब पेशवा उर्फ बालाजी बाजीराव की 8 दिसंबर को जन्मजयंती है। वे मराठा इतिहास के सबसे चर्चित और विवादास्पद पेशवाओं में से एक रहे, जिन्हें मराठा साम्राज्य के स्वर्णिम युग का निर्माता भी कहा गया।