सोमनाथ मंदिर की स्‍थापना सतयुग में चंद्र देवता ने की थी : स्वामी स्वप्रकाश

सोमनाथ मंदिर की स्‍थापना सतयुग में चंद्र देवता ने की थी : स्वामी स्वप्रकाश

नोएडा, 11 जनवरी (आईएएनएस)। वैदिक धर्म संस्थान के ट्रस्टी और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन से जुड़े स्वामी स्वप्रकाश ने कहा कि सोमनाथ मंदिर की स्‍थापना सतयुग में चंद्र देवता ने की थी। उन्‍होंने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान देश और विदेश के कई ज्‍वलंत मुद्दों पर बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। यहां पढ़िए बातचीत के मुख्य अंश।

13 जनवरी का पंचांग : माघ कृष्ण की दशमी तिथि, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

January 12, 2026 8:58 AM

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। सनातन धर्म में पंचांग का अत्यंत महत्व है। पांच अंगों- तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण के आधार पर ही विवाह, पूजन, व्रत, मुहूर्त आदि कार्य निर्धारित होते हैं। पंचांग देखकर किया गया कार्य सफलता और फलदायी बनता है, जबकि बिना देखे किया कार्य फलहीन हो सकता है।

खास सीन का जिक्र कर 'डोंगा' ने दिखाईं बीटीएस तस्वीरें, बताया किसने सीक्वेंस को बनाया सुपरहिट

January 11, 2026 11:52 PM

मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत के खास आदमी 'डोंगा' का किरदार निभाने वाले एक्टर नवीन कौशिक ने सोशल मीडिया पर बीटीएस तस्वीरों के साथ एक खास सीन का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीन को सुपरहिट बनाने में किसका योगदान रहा।

बार्सिलोना ने जीता स्पेनिश सुपर कप, फाइनल में रियल मैड्रिड को 3-2 से हराया

January 12, 2026 8:44 AM

जेद्दा, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बार्सिलोना ने स्पेनिश सुपर कप का खिताब जीत लिया है। किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में रविवार को खेले गए एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बार्सिलोना के लिए राफिन्हा ने दो गोल किए।