January 13, 2026 9:02 PM
छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने साबित कर दिया है कि अगर हौसले मजबूत हों, तो सीमित संसाधन भी रास्ते की रुकावट नहीं बनते। जी हां, दुर्ग के वैशाली नगर की दो साधारण परिवारों की बेटियों ने अपने असाधारण नवाचार से न सिर्फ राज्य, बल्कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वैशाली नगर की छात्रा कविता साहू और उसकी सहपाठी अंजलि चौहान ने मिलकर एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो मैनहोल और सीवरेज लाइनों के भीतर जाकर सफाई और जांच का काम कर सकता है। इस रोबोट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब सफाई कर्मियों को जान जोखिम में डालकर जहरीली गैसों से भरे सीवर में उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।#Innovation #YoungInventors #Robotics #TechForGood #InnovationIndia #GirlPower #WomenEmpowerment