अलेक्जेंडर कनिंघम: कैसे एक सैन्य इंजीनियर ने की एएसआई की स्थापना
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। 23 जनवरी 1814 को लंदन में जन्मे अलेक्जेंडर कनिंघम को विरासत में कविता मिली थी (उनके पिता एलन कनिंघम एक कवि थे), लेकिन उनकी किस्मत में भारत की मिट्टी की परतें खोलना लिखा था। 1833 में जब 19 साल का यह नौजवान 'बंगाल इंजीनियर्स' का सेकंड लेफ्टिनेंट बनकर कलकत्ता पहुंचा तो उसे अंदाजा नहीं था कि वह एक ऐसी यात्रा पर है जो उसे मेजर जनरल के पद तक और फिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की स्थापना तक ले जाएगी।