विश्व के सबसे महंगे रिटेल स्थानों में 'खान मार्केट' की रैंकिंग गिरी, लंदन का न्यू बॉन्ड स्ट्रीट शीर्ष पर
नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। विश्व के सबसे महंगे रिटेल स्थानों में 'खान मार्केट' की रैंकिंग गिरकर 24वीं हो गई है, जो कि पहले 23वीं थी। हालांकि, यह अभी भी भारत का सबसे महंगा रिटेल मार्केट बना हुआ है। यह जानकारी बुधवार को एक रिपोर्ट में दी गई।