बीएचयू के वैज्ञानिकों को मिला कोविड वायरस की जांच के लिए जर्मन पेटेंट
(02 जून, 2023)
वाराणसी (यूपी), 2 जून (आईएएनएस)। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के सेंटर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर के वैज्ञानिकों को कोविड-19 के खिलाफ एक नोवेल थैरिपेडिक के साथ आने के लिए एक जर्मन पेटेंट दिया गया है, जिसमें सोमिनफेरिसिन का उपयोग किया गया है, जो एक फाइटो मॉलिक्यूल है, जो सार्स सीओवी-2 वायरस के विकास और प्रसार को रोकता है।