पृथ्वी के अनुकूल सभी चीजों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन
(10 नवंबर, 2022)
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस लाइफ)। पृथ्वी के अनुकूल सभी चीजों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन, अमला अर्थ अपने त्योहार सिम्फनी फॉर अर्थ के दूसरे संस्करण के साथ वापस आ गया है- एक क्यूरेटेड वन डे फेस्ट जो एक छत के नीचे जागरूक, दिमागी और पृथ्वी के अनुकूल फैशन, सुंदरता, घरों और रहने की दुनिया से सर्वश्रेष्ठ लाता है।