भारत में 1,829 नए कोविड मामले मिले, 33 मौतें दर्ज
(18 मई, 2022)
नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में 1,829 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी। सोमवार को कोरोना के मामलों का आकंड़ा 1,569 था।