संसदीय समिति ने उज्वला 2.0 के तहत लंबित आवेदनों को निपटाने के लिए मंत्रालय/ओएमसी से सिफारिश की
(31 मार्च, 2023)
नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। एक संसदीय समिति ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को उज्ज्वला 2.0 के तहत 7.8 लाख लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए प्रयास करने और आवश्यक तौर-तरीकों को जल्द से जल्द तैयार करने की सिफारिश की है, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर नए लाभार्थियों के लिए लागू किया जा सके।