गणतंत्र दिवस : रील ही नहीं रियल हीरो भी हैं ये एक्टर्स, वर्दी पहन कर चुके हैं देश की सेवा
मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस सिर्फ संविधान और लोकतंत्र का उत्सव नहीं, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत करने का विशेष दिन है। भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के साथ सिनेमा जगत का गहरा नाता रहा है। कई अभिनेता ऐसे हैं जिन्होंने पर्दे पर बहादुरी दिखाने से पहले असल जिंदगी में वर्दी पहनकर देश की रक्षा की। ये सितारे स्क्रीन पर हीरो बनने से पहले रियल हीरो रह चुके हैं।