मां सिद्धेश्वरी मंदिर : परिसर में बना कुआं करता है जीवन-मृत्यु की भविष्यवाणी...
नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। काशी, जिसे भगवान शिव की नगरी कहा जाता है, वहां मंदिरों की कमी नहीं है। जितने मंदिर काशी में भगवान शिव के मिल जाएंगे, उतने ही मंदिर मां पार्वती के अलग-अलग रूपों में मिल जाएंगे।