December 17, 2025 4:06 PM
अगरतला, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। त्रिपुरा में अगले साल तक अपना चाय नीलामी केंद्र बनने की उम्मीद है। इस कदम से राज्य के चाय उद्योग को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह जानकारी बुधवार को ‘रन फॉर टी – 2025’ कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा टी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन समीर रंजन घोष ने दी। कार्यक्रम में युवा मामले और खेल मंत्री टिंकू रॉय, अगरतला के मेयर दीपक मजूमदार, वेस्ट त्रिपुरा जिला परिषद के सभापति बिस्वजीत शील, ओलंपियन जिम्नास्ट दीपा करमाकर और टी बोर्ड ऑफ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर रमन लाल बैश्य भी मौजूद रहे।