अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा दूसरी तिमाही में 364 प्रतिशत बढ़ा

अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा दूसरी तिमाही में 364 प्रतिशत बढ़ा

अहमदाबाद, 3 नवंबर (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए। जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 364 प्रतिशत बढ़कर 2,302.3 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 496.5 करोड़ रुपए था।

कई समस्याओं का एक समाधान है सूर्योदय से पहले उठना, आयुष मंत्रालय ने गिनाए लाभ

November 3, 2025 2:57 PM

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। सूर्योदय से पहले उठना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। यह एक आदत कई समस्याओं का समाधान है और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने बताया है कि ताजी हवा से लेकर मानसिक शांति तक, सुबह जल्दी उठने के लाभ अनगिनत हैं।

शाहरुख खान बर्थडे : मन्नत के बाहर खड़े फैंस से नहीं मिल पाए किंग खान, सुरक्षा को लेकर लिया फैसला

November 2, 2025 8:20 PM

मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान रविवार को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी उनके फैंस सुबह से ही मुंबई स्थित उनके घर 'मन्नत' के बाहर इकट्ठा हो गए। कोई उनके नाम के बैनर लेकर आया तो कोई केक और पोस्टर। लेकिन, इस बार शाहरुख खान के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी। सुरक्षा कारणों से अभिनेता अपने फैंस से मिलने बाहर नहीं आ पाए।

'चोकर' के बाद 'अनलकी' का ठप्पा! लगातार 4 वर्ल्ड कप में फाइनल हार चुका साउथ अफ्रीका

November 3, 2025 1:47 PM

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। भारत ने रविवार को महिला विश्व कप 2025 के खिताबी मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रन से रौंदा। पुरुष और महिला क्रिकेट इतिहास में ऐसा लगातार चौथी बार था, जब इस देश ने फाइनल में पहुंचकर खिताब गंवाया। आइए, इन चार मौकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

November 2, 2025 7:24 PM

Nawada में PM Modi की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंज उठा मैदान!

बिहार के नवादा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जोश और देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। सुबह से ही लोग तिरंगा और भाजपा के झंडे लेकर सभा स्थल पर जुटने लगे। युवाओं और कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया। सभा में हिसुआ से आई छोटी बच्ची राधिका सिंह भारत माता के वेश में तिरंगा लहराती नजर आई, जो आकर्षण का केंद्र बनी। मंच के सामने मौजूद युवतियों के समूह ने प्रधानमंत्री की तस्वीरों और हस्तनिर्मित पेंटिंग्स के जरिए अपना उत्साह जताया। केसरिया टोपी और स्कार्फ पहने कार्यकर्ता भाजपा के झंडे लहराते दिखे। भाषण खत्म होने के बाद भी लोगों का जोश कायम रहा, जो प्रधानमंत्री मोदी के प्रति गहरे समर्थन और चुनावी उमंग को दर्शाता है।#PMModiInNawada #BiharPolitics #BiharElections2025 #ModiRally #ModiWaveInBihar #ModiModiChants