अनिल कुंबले : जिनकी गति, उछाल और गुगली की जुगलबंदी ने लिखा था 'स्पिन' का नया चैप्टर
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। जब बात लेग स्पिन की आती है शेन वार्न की तस्वीर नजर आती है...दिमाग पर, इंटरनेट पर, अखबार के किसी पन्ने पर, या हर उस लेग स्पिनर को देखकर जिसकी गेंद बहुत टर्न होती है। जब गेंद टप्पा खाते ही अपने दिशा बदल लेती है...कभी बल्लेबाज से दूर, कभी उसके पास, कभी उसके विकेटों के अंदर...तब-तब शेन वार्न याद आते हैं। लेग स्पिन के ऐसे पर्याय थे शेन वार्न। 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में जन्में अनिल कुंबले इसके बिल्कुल उलट थे। हां, कुंबले भी एक स्पिनर थे...एक लेग स्पिनर...भारत के महानतम लेग स्पिनर।