मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। डीवाई पाटिल क्रिकेट अकादमी में पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले महिला प्रीमियर लीग के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में पांचों टीमों की कप्तानों ने इस सीजन में टीम की उम्मीदों को लेकर अपनी राय रखी है।
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पहला सीजन खास था। हमने पहला खिताब जीता था। तीसरा सीजन भी खास था, क्योंकि हमने दूसरी बार खिताब जीता। चौथा सीजन भी हमारे लिए खास होगा। हम इस साल अपना तीसरा खिताब जीतने जा रहे हैं।
स्मृति मंधाना ने कहा कि दूसरा सीजन खास था। मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने खिताब जीता था।
यूपी वॉरियर्ज की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि चौथा सीजन खास होने जा रहा है। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं, जो अपना दबदबा दिखाने के लिए तैयार हैं।
मेग लैनिंग 2023 से 2025 के बीच दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थीं। उन्होंने लगातार तीन साल डीसी को फाइनल में पहुंचाया, लेकिन खिताब नहीं दिला सकीं। इस बार लैनिंग यूपी वॉरियर्ज को पहला खिताब दिलाने का प्रयास करेंगी।
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने कहा कि हमारे पास बहुत अच्छी टीम है। इसलिए यह सीजन काफी रोमांचक होने वाला है।
महिला प्रीमियर लीग में पहली बार कप्तान के रूप में जेमिमा रोड्रिग्स नजर आएंगी। टीम इंडिया की इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तानी सौंपी है। वह पिछले तीन साल से टीम का हिस्सा हैं।
रोड्रिग्स ने कहा कि पिछले तीन सीजन अच्छे रहे थे। इस बार हम और बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सीजन को विशेष बनाएंगे और चैंपियन बनने कोशिश करेंगे।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा। इस दौरान 22 मैच खेले जाएंगे। देखना होगा कि चौथे सीजन में कोई नया विजेता मिलता है या नहीं।
--आईएएनएस
पीएके