सुमित नागल दूसरे दौर में हारे; बोपन्ना-एबडेन युगल वर्ग में जीते
मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलियन ओपन में सुमित नागल का शानदार सफर गुरुवार को मेलबर्न पार्क में पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में चीन के जुनचेंग शांग से हारने के बाद समाप्त हो गया।