जेहान दारूवाला फॉर्मूला ई डेब्यू के लिए तैयार
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय रेसर जेहान दारूवाला इस सप्ताह के अंत में मैक्सिको सिटी में रेस विजेता वर्क्स टीम मासेराती एमएसजी रेसिंग के साथ ग्रिड पर उतरकर ऑल-इलेक्ट्रिक फॉर्मूला ई चैंपियनशिप में अपनी शुरुआत करेंगे।